Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झांसी, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसरिया युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर वृद्ध महिला को मौत के घाट उतार दिया। रपटे पर पानी होने के चलते रात भर पुलिस घटना की सूचना मिलने के बावजूद भी नहीं पहुंच सकी। शनिवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करते हुए मुख्य आराेपित को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।
मऊरानीपुर के ग्राम बसरिया निवासी मन्नू देवी (65) पत्नी धर्मदास बीती रात अपने घर में सो रही थीं। तभी परिवार का ही युवक मानवेंद्र घर आया और किसी बात को लेकर गाली-गलौज करते हुए परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट करने लगा। वृद्धा मन्नू देवी ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपित मानवेन्द्र ने आक्रोश में कुल्हाड़ी से उनकी गर्दन पर वार कर दिया। इस हमले से मन्नू देवी लहूलुहान हो गईं।
हमला करने के बाद आरोपित ने परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट कर उनको एक कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध मन्नू देवी ने तड़प-तड़प कर घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद भी रात भर रपटे पर पानी होने के कारण पुलिस गांव में रात के बजाए आज सुबह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। परिजनों ने इस हत्या के लिए मानवेन्द्र के साथ दो अन्य लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया है।
मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस इस घटनाक्रम के पीछे के कारण और बताए गए संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया