Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि दिल्ली में जल समस्या की जड़ बेहद पुरानी पाइपलाइन प्रणाली है, जिसे दशकों से बदला ही नहीं गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को गंदा पानी मिल रहा है, क्योंकि यहां 40 से 80 साल पुरानी पाइपलाइनों से जल आपूर्ति की जा रही है।
यह बातें उन्होंने शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के गोल मार्केट के डी-ब्लॉक, रकाबगंज स्थित गुरुद्वारा फ्लैट्स और सरोजिनी नगर के टाइप-2 फ्लैट्स का दौरे के दौरान कही।
प्रवेश साहिब सिंह ने पानी संकट के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछली सरकार ने एक भी नई पाइपलाइन नहीं डाली। उन्होंने कहा कि लोगों की सबसे बुनियादी जरूरत साफ और सुरक्षित पीने का पानी तक को नजरअंदाज कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने आते ही इस दिशा में ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और पूरे दिल्ली में जल व सीवर व्यवस्था के पुनर्निर्माण की योजना पर काम शुरू हो चुका है।
मंत्री ने कहा कि हम दिल्ली के लिए एक नया मास्टर प्लान बना रहे हैं। नई पाइपलाइनों की योजना बन चुकी है, बजट पारित हो चुका है, टेंडर भी पास हो चुके हैं और कुछ जगहों पर काम शुरू भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ पांच महीने पुरानी है और एक साल में दिल्ली की तस्वीर बदलकर रख देंगे।
प्रवेश साहिब सिंह ने स्पष्ट किया कि यह काम केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीन पर इसका असर दिखने लगा है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तय समयसीमा में काम पूरा हो, गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव