Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दंतेवाड़ा, 19 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुंआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार गांव में साल भर की खामोशी के बाद नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाया है। एक वर्ष बाद नक्सलियों ने बैनर-पोस्टरों के जरिए इस इलाके में फिर से अपनी माैजूदगी दिखाने का प्रयास किया है।
पालनार-फूलपाड़ मार्ग पर लगाए गए बैनर पोस्टरों में नक्सलियों ने अपने नेता चारु मजूमदार, कन्हाई चटर्जी और हाल ही में मारे गए शीर्ष कैडर महासचिव बसवा राजू को याद करते हुए शहीद स्मृति सप्ताह मनाने की अपील की गई है। पालनार इलाके में बीते एक वर्ष से ज्यादा वक्त से इस तरह के बैनर-पोस्टर लगाने एवं नक्सली गतिविधियाें की घटनाएं थमी हुई थी, मगर अब फिर से नक्सलियों की उपस्थिति की से स्थानीय ग्रामीण सहमे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे