जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर मोर्चा का प्रदर्शन
जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर एनसीपी युवा मोर्चा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते


पश्चिम सिंहभूम, 19 जुलाई (हि.स.)। एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय के नेतृत्व में चाईबासा स्थित पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया और एक मांग पत्र सौंपा गया।

मांग पत्र के माध्यम से डॉ पवन पांडेय ने कहा कि देश की कई राजनीतिक पार्टियां आरक्षण की तय सीमा को बढ़ाने की मांग कर रही हैं। इसी क्रम में जातिगत जनगणना कराकर सरकार एसटी, एससी और ओबीसी की वास्तविक संख्या जानना चाहती है। ताकि उनके अनुपात में आरक्षण सीमा को बढ़ाया जा सके। लेकिन उनका कहना है कि फिलहाल इन श्रेणियों में शामिल ऐसे लोग भी हैं जिन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड में लगभग 38 प्रतिशत एससी और ओबीसी आबादी ऐसी है जिनका जाति प्रमाण पत्र व्यवहारिक रूप से अंचल कार्यालयों की ओर से जारी नहीं किया जा रहा है। इससे वे आरक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

डॉ पांडेय ने कहा कि इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो राज्य स्थापना के समय से झारखंड के निवासी हैं और ऐसे नागरिक भी शामिल हैं जिनके पूर्वज 80-90 वर्ष पूर्व रोजगार की तलाश में तत्कालीन बिहार से वर्तमान झारखंड क्षेत्र में आए और यहीं बस गए। झारखंड बनने के बाद उनका राज्य बदल गया और उनका जाति प्रमाण पत्र बनना बंद हो गया। जबकि उनके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट जैसे सभी दस्तावेज झारखंड निवासी के रूप में मौजूद हैं और वे राज्य के विकास में योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 19 प्रत्येक नागरिक को भारत के किसी भी हिस्से में निवास करने का अधिकार देता है और संविधान प्रदत्त सभी मूल अधिकार भी, लेकिन जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण ऐसे एससी और ओबीसी नागरिकों को आरक्षण का संवैधानिक अधिकार नहीं मिल पा रहा है। इस सूची में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग शामिल हैं।

मांग पत्र के माध्यम से उन्होंने झारखंड सरकार से अनुरोध किया कि ऐसे नागरिकों का जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए ताकि वे और उनके बच्चे अपने संवैधानिक अधिकार का लाभ उठाकर प्रगति कर सकें और संविधान की मूल आत्मा जीवित रह सके। डॉ पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो एनसीपी राज्य स्तरीय जनजागृति अभियान चलाकर बड़ा आंदोलन करेगी।

प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधिमंडल में श्याम सिंह, कोमल निमा सोरेन, विल्सन कुल्लू, विजया वासनी पांडेय, मालती देवी, अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह और गोपाल पासवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक