हत्या के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे हत्या के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सिपत्तर उर्फ राजू (28) के रूप में हुई है। आरोपित बदायूं उप्र का रहने वाला है।

पुलिस को आरोपित को पकड़ने के लिए बदायूं और हरिद्वार तक दबिश देनी पड़ी।

द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार सात जुलाई की रात करीब 11:15 बजे मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले गौतम (30) के घर पर एक झगड़े के दौरान संदीप तिवारी नामक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया।

गौतम ने पुलिस को बताया कि वह 2 जुलाई को संदीप तिवारी और सिपत्तर सिंह के साथ उज्जैन गया था और चार जुलाई को दिल्ली वापस आया।

सात जुलाई को रात करीब 11 बजे संदीप उसके घर आया, कुछ देर में राजेश भी वहां पहुंचा। थोड़ी देर में सिपत्तर आया और गौतम से किसी बात को लेकर झगड़ पड़ा। उस समय संदीप और राजेश ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया और सिपत्तर वहां से चला गया।

लेकिन करीब 15 मिनट बाद सिपत्तर वापस लौटा और उसने संदीप तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में संदीप को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज किया।

डीसीपी के अनुसार इंस्पेक्टर मुकेश अंटिल की देखरेख में पुलिस टीम ने जांच शुरू की।

पुलिस ने आरोपित के मोबाइल नंबर की तकनीकी निगरानी की। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने बदायूं और हरिद्वार में कई जगहों पर छापेमारी की। अंततः आरोपित को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित सिपत्तर ने पूछताछ में बताया कि 7-8 जुलाई की रात उसका संदीप तिवारी से झगड़ा हुआ था और झगड़े के दौरान उसने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी