मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का


मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का


जयपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। सावन की फुहारों और मानसून की ठंडी फिज़ाओं के बीच मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन की ओर से इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इंडिया ग्लैम मॉडल्स ने स्पेशल आउटफ़िट लहरिया फैशन को सावन के रंग, लहरिया के अंदाज़ और ग्लैमर की बहार के साथ बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपने ही अंदाज में पेश किया।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जयपुर की पारंपरिक लहरिया संस्कृति को आधुनिक फैशन के साथ जोड़कर नए अंदाज़ में प्रस्तुत करना था। सभी ने सावन में रंगों के संगम को सेलिब्रेट करते हुए फोटोशूट एक्टिविटी के साथ साथ भरपूर डांस और म्यूज़िक एवं मज़ेदार गेम्स का भी लुत्फ उठाया। बारिश की ठंडी फिज़ाओं और रंग-बिरंगे डिज़ाइनों के बीच मेहमानों ने सावन के इस जश्न को यादगार पलों में संजो लिया। इस दौरान मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की विनर्स ओर अन्य सभी मॉडल्स ने भगवान शिव पार्वती और राधा कृष्ण के झूले पर झूलते हुए चित्र के समक्ष अपनी अपनी बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस से सावन के मदमस्त माहौल को ख़ुशनुमा बनाते हुए साकार किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्रेडाई राजस्थान के नव निर्वाचित अध्यक्ष रविन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी पवन गोयल, प्रमोद गोयल, जेडी माहेश्वरी, राजस्थान यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र यादव, नवीन मन्ड्डा , एसके ज्वेलर्स के चेयरमैन संजय जोशी, मंदाकनी साडीज् के डायरेक्टर किशन जोगानी प्रशांत पोद्दार, अजोर के डायरेक्टर समाजसेवी युवराज सिंह, जाट पोलो क्लब एवं जाट एवियंस के डायरेक्टर कुंवर विजय राज, बेराला ग्रुप के चेयरमैन भगवान निठारवाल, रेडियंस स्टूडियो की डायरेक्टर रितु अरोड़ा, विनिंग वेगा वेलनेस सेंटर की निदेशक शमिता शर्मा, इंडिया ग्लैम के मैनेजिंग डायरेक्टर श्याम लाल गुप्ता, सीईओ कीर्ति टांक एवं ज्योति टांक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश