सोनीपत: शादी के छह माह बाद विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सोनीपत:  सिविल अस्पताल में मृतका के परिवार के सदस्य


सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत

शहर के शांतिनगर इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने

आया है। मृतका की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जिसकी शादी छह महीने पहले गांव अहमदपुर

निवासी साहिल के साथ कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। पुलिस प्रवक्ता ने शनिशार काे बताया कि शुक्रवार को पूजा का शव उसके ससुराल

में फंदे से लटका मिला।

घटना

की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और सेक्टर 27 थाना पुलिस तथा फॉरेंसिक

टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिवार

के सदस्यों को सौंप दिया है। पूजा

के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है। मृतका के पिता

और मां ने आरोप लगाया कि पूजा को ससुराल में लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा

रहा था और दहेज की मांग की जाती रही। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या

का रूप देने की कोशिश की गई है।

मां

के अनुसार, उन्हें ससुराल पक्ष की ओर से अचानक फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी की मौत

हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि पूजा का शव फंदे से लटका हुआ था। परिजनों

को आशंका है कि यह घटना पूर्व नियोजित है। शनिवार

को पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान

में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतका के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

और न्याय की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना