झज्जर: नाले में मिला व्यक्ति का कंकाल, पांच-छह महीने पुराना शव होने का अनुमान
नाले से इंसान का कंकाल निकालते पुलिस कर्मचारी।


झज्जर, 19 जुलाई (हि.स.)। बहादुरगढ़ के सेक्टर-14 स्थित एक नाले में सफाई के दौरान सड़ी गली अवस्था मे व्यक्ति का शव मिला। शव पांच से छह महीने पुराना है। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल में रखवा कर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

घटना शुक्रवार की शाम की है। जांच अधिकारी एएसआई रणदीप सिंह ने शनिवार काे बताया कि शव करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का प्रतीत होता है।

यहां स्थित मदर प्राइड स्कूल के बाहर तिकोना पार्क के साथ लगते नाले में यह शव पाया गया है। शरीर पर सर्दियों के कपड़े मिले हैं, जिससे आशंका है कि मृतक की मौत सर्दियों में नाले में गिरने से हुई होगी। लंबे समय तक झाड़ियों और गंदगी के ढेर में दबे रहने के कारण शव पर किसी की नजर नहीं पड़ी। शुक्रवार को जब जब पार्क और नाले की घास व कचरा हटाया जा रहा था, तब शव पर किसी की नजर पड़ी। सूचना पाकर सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीन ऑफ क्राइम टीम भी बुलाई गई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया, ताकि पहचान हो सके। जांच अधिकारी एएसआई रणदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटनावश नाले में गिरने से हुई मौत का मामला लग रहा है, हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पहनावे से प्रवासी प्रतीत होता है। फिलहाल शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के मामलों की जानकारी एकत्र की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज