फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहरुख खान, ममता बनर्जी ने जताई चिंता
ममता


कोलकाता, 19 जुलाई (हि.स.)। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान मुंबई में अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अमेरिका भेजा गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभिनेता की सेहत को लेकर चिंता जताई है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

ममता बनर्जी ने शनिवार को एक्स पोस्ट में लिखा- “शूटिंग के दौरान मेरे भाई शाहरुख खान के मांसपेशीय चोटिल होने की खबर ने मुझे चिंतित कर दिया है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

ममता बनर्जी और शाहरुख खान के संबंध हमेशा से मधुर रहे हैं। शाहरुख लंबे समय से पश्चिम बंगाल के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।

शाहरुख खान मुंबई के विले पार्ले स्थित गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें पीठ और कंधे की मांसपेशियों में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में शूटिंग रोक दी गई और चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें इलाज के लिए अमेरिका रवाना किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर