Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
स्पेशल गिरदावरी और किसानों को पचास हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की
रोहतक, 19 जुलाई (हि.स.)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को महम के भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल, भैणी भैंरो, भैणी महाराजपुर, भैणी मातो, सैमाण समेत आदि का दौरा किया और भारी जलभराव से परेशान ग्रामीणों से मुलाकात की। भैणी सुरजन, भैणी चंद्रपाल, भैणी भैंरो, भैणी महाराजपुर, भैणी मातो, सैमाण गाँवों में प्रशासन को जलनिकासी के लिये सारे संसाधन लगाने चाहिए और जल्द से जल्द लोगों को इस समस्या से निजात दिलानी चाहिए।
मौके पर मौजूद किसानों ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा को अपनी परेशानियां बताते हुए कहा कि बारिश की वजह से बड़े इलाके में जलभराव हुआ और खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
जलभराव के कारण खेतों में नरमा, बाजरा की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है और धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मौके से ही उपायुक्त से बात कर प्रशासन को तुरंत जलनिकासी के लिये कदम उठाने को कहा।
दीपेंद्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार तुरंत जलनिकासी के साथ ही स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को फसल खराबे का 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे। जलभराव वाले गाँवों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाए और सभी सुविधाएँ प्रदान की जाए। इस दौरान विधायक बलराम दांगी मौजूद रहे।
उन्होंने हरियाणा में बारिश के बाद जगह-जगह हुए जलभराव पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि गाँव से लेकर शहरों तक जलनिकासी की व्यवस्था न होने से फसल, संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। राज्य के अधिकाँश जिलों में खेतों, गलियों, सड़कों, कॉलोनियों प्रमुख मार्गों और अंडरपास में बरसाती पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई के नाम पर सालाना करोड़ों रुपये का भारी-भरकम खर्च के बावजूद देश भर के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में गिरावट ने हरियाणा की बीजेपी सरकार की कलई खोल दी। यदि सीवर, ड्रैनेज की सफाई, जलनिकासी की सही ढंग से व्यवस्था होती तो फिर इतना बुरा हाल नहीं होता।
दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि जलभराव वाले निचले इलाकों में पर्याप्त संख्या में पम्प, बिजली मोटर, बिजली कनेक्शन आदि की व्यवस्था हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल