गढ़ी विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, प्रशासनिक और कानून व्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा की
मुख्यमंत्री से मुलाकात करते गढ़ी विधायक कैलाश मीणा


मुख्यमंत्री भजनलाल के साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता


बांसवाड़ा, 19 जुलाई (हि.स.)। बांसवाड़ा जिले की गढ़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कैलाश मीणा ने शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनजाति क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों, जिले की प्रशासनिक और कानून व्यवस्था तथा विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हाल ही में गढ़ी पुलिस थाने में घटित घटना के बारे में अवगत कराया गया। इसके अलावा, क्षेत्र में भू-माफियाओं के बढ़ते प्रभाव, कांग्रेस सरकार के समय से पुलिस में सक्रिय दलालों, और नगर पालिका परतापुर गढ़ी व आसपास के मुख्य मार्गों पर मृत सरपंचों के फर्जी हस्ताक्षरों से बनाए गए पट्टों की गढ़ी तहसील में रजिस्ट्री जैसे गंभीर विषयों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इन सभी मामलों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि राजस्थान सरकार गरीब, पीड़ित और शोषित व्यक्तियों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

गौरतलब है कि गढ़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार के खिलाफ विभिन्न शिकायतों को लेकर गत दिनों थाने में गहमागहमी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने थानाधिकारी रोहित को रिजर्व पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया था।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के दौरान विधायक कैलाश मीणा के साथ भाजपा नेता लाभचंद पटेल, भाजपा गढ़ी के महामंत्री एडवोकेट निशांत उपाध्याय, कलाल समाज के सभापति सुंदर पटेल, भाजपा नेता महेंद्र सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष पालोदा विकास गरासिया, किशन सेठ सहित गढ़ी विधानसभा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष