Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव पबनेरा और चंदौली में क्षेत्रीय
विधायक देवेंद्र कादियान ने शनिवार काे लगभग 30 लाख रुपये की लागत से विकसित हो रहे विभिन्न कार्यों
का उद्घाटन और शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक स्वागत
किया और जनहित में कार्य करवाने हेतु आभार प्रकट किया।
इस दौरान गांववासियों ने अपनी
समस्याएं भी रखीं, जिनके समाधान के लिए विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से
फोन पर बात कर आवश्यक निर्देश दिए। चंदौली गांव में सामुदायिक केंद्र की वर्षों से मांग थी। इसे
डी-प्लान के तहत 13.5 लाख रुपये की लागत से मंजूरी दी गई और अब इसका निर्माण हो चुका
है। इससे गांव के सामूहिक कार्यों व आयोजनों में सुविधा मिलेगी और सामाजिक गतिविधियों
को प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं, पबनेरा गांव में तालाब के किनारे रिटेनिंग वॉल का निर्माण
किया जाएगा, जिस पर 16.5 लाख रुपये खर्च होंगे। यह दीवार बरसात के समय पानी के ओवरफ्लो
को रोकेगी और आसपास के प्लॉटों में जलभराव से बचाव करेगी।
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई
कमी नहीं रहने दी जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता दी
जा रही है और आने वाले समय में विकास की गति और तेज होगी। इस अवसर पर सरपंच पूनम, प्रवीन,
टिंकू, उमेदगढ़ के सरपंच उमेद, हसनपुर के सरपंच कर्मबीर, पूर्व सरपंच सतीश, हवा सिंह,
ईश्वर, कलीराम, संतलाल और दीपक भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना