Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 19 जुलाई (हि.स.)। इंदिरानगर थाना क्षेत्र में चार साल की बच्ची से स्कूल वैन चालक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। स्कूल प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) शशांक सिंह ने शनिवार को बताया कि 17 जुलाई को पीड़ित परिवार ने इंदिरानगर थाना में तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि उनकी चार साल की बेटी सेक्टर—10 स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। उसे लाने—ले जाने के लिए स्कूल वैन लगी है। महिला ने बताया कि बीते दिनों वैन चालक लवकुश नगर निवासी मोहम्मद आरिफ ने उनकी बेटी के साथ गंदी हरकत की है। घर आने पर बेटी ने उसकी करतूतों के बारे में बताया था। जब वह इसकी शिकायत लेकर स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के पास पहुंची तो उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। इधर चालक ने परिवार काे धमकाया। इसके बाद पीड़़ित परिजनाें ने आरोपित चालक के खिलाफ 17 जुलाई को थाना में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 18 जुलाई की रात आरोपित मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पीड़ित परिवार की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, लापरवाही बरतने पर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक