फरीदाबाद में छिपकली के प्राइवेट पार्ट्स की तस्करी का भंडाफोड़, तस्कर काबू
फरीदाबाद में छिपकली के प्राइवेट पार्ट्स की तस्करी का भंडाफोड़, तस्कर काबू


फरीदाबाद,19 जुलाई (हि.स.)। वन्य जीव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद में वन विभाग की टीम ने शनिवार को छिपकली (मॉनिटर लिजर्ड) के प्राइवेट पार्ट्स की तस्करी का पर्दाफाश किया है। टीम ने तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जो इन अंगों को तांत्रिक गतिविधियों में उपयोग के लिए बेचता था।

वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-8 के मकान नंबर 1887 में एक युवक के पास मॉनिटर लिजर्ड के प्राइवेट पार्ट्स की अवैध खेप मौजूद है, जो बाहर भेजी जानी थी। जानकारी मिलने के बाद हरियाणा वन विभाग, हरियाणा पुलिस, एनवायरनमेंट क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने छापा मारकर सामान बरामद किया।

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत छिपकली की यह प्रजाति संरक्षित श्रेणी में आती है। अधिकारी बताते हैं कि देश में मॉनिटर लिजर्ड के प्राइवेट पार्ट्स को सुखाकर उनका व्यापार किया जाता है, जिन्हें कई बार अंधविश्वास व तांत्रिक क्रियाओं में इस्तेमाल किया जाता है। यह वन्य जीवों की तस्करी का संगठित नेटवर्क है, जिसकी जांच की जा रही है।

वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अगर आरोप सिद्ध होते हैं, तो आरोपी को सात साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हो सकता है। पुलिस आरोपी से मिली मोबाइल चैट और डिजिटल सबूतों के आधार पर अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है। वन विभाग और पुलिस की टीमें इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग