अरुणाचल में भारी बारिश जारी, लोअर सियांग से कटा लेपा राडा जिले का संपर्क
अरुणाचल में लगातार भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की तस्वीर।


इटानगर, 19 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पहाड़ों से मलबा और पानी सड़कों पर बहकर आ गया है। इससे लोअर सियांग और लेपा राडा जिलों के बीच का सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है। दोनों जिला प्रशासन ने अगली सूचना तक लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, दोनों जिलों की सीमा पर स्थित गारो इलाके के पास एक महत्वपूर्ण सड़क बंद हो जाने से यह संपर्क टूट गया है। लगातार बारिश के कारण बसार-आलो-तिरबिन मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यह मार्ग यातायात और सामानों की आपूर्ति के लिए एक अहम कॉरिडोर माना जाता है। स्थानीय लोगों के लिए भी यह सड़क जीवन रेखा की तरह काम करती है। वर्तमान में बिगड़े हालात ने नागरिकों की आवाजाही को खतरनाक बना दिया है, जिससे लोग चिंता में हैं।

इधर, लगातार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में लोअर सियांग और लेपा राडा जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक हालात सामान्य न हों, तब तक जोखिम भरे रास्तों से यात्रा न करें। जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों से सतर्क रहने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। आपातकालीन सेवाएं हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होते ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश