Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 19 जुलाई (हि.स.)। नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर जिला कारागार में विधिक जागरुकता व साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जिसमें बंदियों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही उनकों विभिन्न जानकारियां दी गई।
शनिवार को आयोजित शिविर में प्राधिकरण की सचिव एवं सिविल जज नाज़िश कलीम ने बंदियों को नेल्सन मंडेला के संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। साथ ही उन्हें संविधान की ओर से प्रदत्त अधिकारों, न्यायिक सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बंदियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ-साथ यह भी बताया गया कि वह निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सभी ने नेल्सन मंडेला के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज में न्याय, मानवता और समानता की स्थापना के लिए कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार डीपी सिन्हा, पैनल अधिवक्ता अतुल पोखरियाल, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, चिकित्सा अधिकारी डा. श्वेता नवानी आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह