Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मांड्या, 19 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की एस्कॉर्ट गाड़ी शनिवार को बेंगलुरु–मैसूर एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा मंड्या जिले के श्रीरंगपट्टन के नजदीक गौड़हल्ली टीएम होसूर क्षेत्र में उस वक्त हुआ, जब सुरक्षा काफिले की एक गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
घटना के समय उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार स्वयं वाहन में मौजूद नहीं थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एस्कॉर्ट वाहन तेज रफ्तार में था और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सीधे डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे के वक्त शिवकुमार मैसूरु के महाराजा कॉलेज में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित 'साधना सम्मेलन' में भाग लेने के बाद बेंगलुरु लौट रहे थे।
एस्कॉर्ट गाड़ी में चार सुरक्षाकर्मी सवार थे। हादसे में दो सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई हैं, जबकि बाकी तीन सुरक्षित हैं। घायलों को मैसूर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि डीके शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके किसी कार्यक्रम या यात्रा में कोई व्यवधान नहीं हुआ है। पुलिस हादसे की तकनीकी जांच कर रही है कि आखिर गाड़ी कैसे अनियंत्रित हुई।
राज्य सरकार ने इस बात की पुष्टि की है कि यह हादसा डीके शिवकुमार की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा रही एस्कॉर्ट गाड़ी का है।
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा