उपायुक्त ने किया जिला स्तरीय नागनी माता मेले का शुभारंभ
उपायुक्त ने किया जिला स्तरीय नागनी माता मेले का शुभारंभ


धर्मशाला, 19 जुलाई (हि.स.)।

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ जिला स्तरीय नागनी माता मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक मेले हमारी लोक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि वे गत वर्ष भी इस मेले में सम्मिलित हुए थे और यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि मंदिर कमेटी ने इस बार स्वच्छता की दृष्टि से विशेष प्रगति की है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि मेला अवधि तक स्वच्छता की यह व्यवस्था बनी रहे।

उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय पंचायत का इस मेले को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग है।

उपायुक्त ने मंदिर परिसर में किए गए विकास कार्यों की भी सराहना की, जिनमें भंडारा स्थल, भजन-कीर्तन मंच और संपर्क मार्गों का विकास प्रमुख हैं। उन्होंने मंदिर कमेटी से आग्रह किया कि भविष्य में जनकल्याण से जुड़े कार्यों में भी योगदान दें। विशेष रूप से, उन्होंने टीबी रोगियों को पोषण किट प्रदान करने के लिए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कार्यालय को सहयोग देने और निक्षय मित्र बनने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलता में जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

बारिश के मौसम को देखते हुए उपायुक्त ने मंदिर कमेटी और पंचायत को जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि दुकानदारों और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

उन्होंने नागनी पंचायत को सुझाव दिया कि वह 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत सैनिटाइजेशन से संबंधित मद में बजट का प्रावधान करे ताकि मंदिर परिसर में सफ़ाई से संबंधित और कार्य किये जा सकें।

उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि मेले के दौरान उत्पन्न कूड़े-कचरे का निपटान पंद्रेहड़ स्थित कचरा संयंत्र में सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया