Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 19 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो से पांच ऑनलाइन कार्यक्रम संचालित करने की अनुमति मिल गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने सीडीओई के निदेशक, प्रोफेसर विशाल सूद और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अनुमति निःसंदेह विश्वविद्यालय के लिए हर्ष का विषय है और इसकी प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कुलपति ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर सीडीओई को शुरू करने और विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की गई थी और अब अनुमति मिलने के साथ ही यह घोषणा धरातल पर उतर चुकी है।
प्रोफेसर बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य सकल नामांकन दर को बढ़ाना है, और इस दिशा में सीयू का सीडीओई सक्रिय भूमिका निभाएगा। ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे सकल नामांकन दर में वृद्धि होगी और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अनुशंसाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।
सीडीओई के निदेशक प्रोफेसर विशाल सूद ने बताया कि इसी सत्र से केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश का ऑनलाइन शिक्षा केंद्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रवेश देना शुरू करेगा। उन्होंने कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम इस कार्य के लिए कई महीनों से अथक प्रयास कर रही थी, जिसकी मेहनत आज रंग लाई है।
इन कोर्सेस के लिए मिली अनुमति
प्रोफेसर सूद ने जानकारी दी की यूजीसी से पांच ऑनलाइन कार्यक्रमों को चलाने की अनुमति मिली है। इनमें स्नातकोत्तर कार्यक्रमों जैसे राजनीति विज्ञान, इतिहास और अर्थशास्त्र में असीमित सीटों के लिए अनुमति प्राप्त हुई है। वहीं, तकनीकी और व्यावसायिक कार्यक्रमों जैसे एमसीए और एमबीए के लिए निर्धारित सीटों पर अनुमति मिली है, जिसमें एमसीए के लिए 200 और एमबीए के लिए 500 सीटें शामिल हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही इन सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। प्रोफेसर सूद ने कहा कि आने वाले समय में यह केंद्र अन्य विषयों को भी ऑनलाइन माध्यम से शुरू करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया