Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 19 जुलाई (हि.स.)। शादी का झांसा देकर लाखों की हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार को प्रयागराज साइबर थाने की पुलिस टीम पीड़िता के खाते में 3 लाख 81 हजार रूपए वापस कराने में कामयाब हो गई। यह जानकारी साइबर के नोडल व पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि वादिनी के साथ मेट्रीमोनियल वेबसाइट के माध्यम से सम्पर्क में आए एक अज्ञात व्यक्ति ने वादिनी को शादी का झांसा देकर 7,72,500 रुपये साइबर ठगी कर लिये गये थे। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में धारा 319(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता एवं 66(सी),66(डी) आ.ई.टी.एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी।
इस मामले की जांच साइबर सेल थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, निरीक्षक आलमगीर और महिला आरक्षी प्रियांशी सिंह कर रहे थे। त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंक व अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म से सम्पर्क करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से निकाले गए 3 लाख 81 हजार रुपये होल्ड कर वादी के खाते में शनिवार को वापस कराया गया।
उन्होंने अपील किया है कि साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में साइबर सुरक्षा के व्यवहारिक उपाय जैसे कि व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए साइबर अपराध होने की दशा में एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट (www.cybercrime.gov.in) व हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल रिपोर्ट करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल