मातृत्व, पर्यावरण और हरियाली के संकल्प के साथ ‘हरियालो राजस्थान’ में रोपे सैकड़ों पौधे
मातृत्व, पर्यावरण और हरियाली के संकल्प के साथ ‘हरियालो राजस्थान’ में रोपे सैकड़ों पौधे


अजमेर, 19 जुलाई(हि.स.)। राजस्थान सरकार की हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शनिवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मातृभूमि और मातृत्व के सम्मान में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। रिमझिम फुहारों के बीच आयोजित इस आयोजन में वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और विधायक अनिता भदेल सहित सैकड़ों नागरिकों ने भाग लिया।

आदर्श नगर स्थित मातृवन उद्यान में हुए इस कार्यक्रम में 300 गड्ढों में नीम, पीपल, बरगद जैसे छायादार पौधे रोपे गए। विधायक भदेल ने इसे “मां के सम्मान में संकल्पित हर पौधे का यज्ञ” बताया। मंत्री शर्मा ने कहा कि यह अभियान न केवल पर्यावरणीय संरक्षण है, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 6 करोड़ पौधे आमजन द्वारा रोपे गए हैं, जिनकी जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज है।

वहीं, क्षेत्रीय पार्षद एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार मातृवन परिसर में अब तक कुल 2200 पौधे लगाए जा चुके हैं। परिसर की तारबंदी कर वन भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। साथ ही, ऐतिहासिक बावड़ी और पर्यटक केंद्र के रूप में प्राकृतिक सफारी की योजना का प्रस्ताव भी मंत्री को सौंपा गया।

इसके पश्चात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में मंत्री संजय शर्मा की अध्यक्षता में संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक जिलों में वृक्षारोपण की प्रगति पर चर्चा की गई। मंत्री ने विभागों को आपसी समन्वय, फील्ड विजिट और पौधों की जीवितता की त्रिस्तरीय जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अरावली क्षेत्र में मृदा संरक्षण, जलसंरक्षण, लेपर्ड सफारी और वन भूमि के अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस कार्ययोजना पर ज़ोर दिया। वहीं, विधायक भदेल ने प्रदूषण फैलाने वाले सरकारी संस्थानों पर कार्यवाही और स्थानीय पहाड़ियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग रखी।

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक ख्याति माथुर, उप वन संरक्षक वीरेंद्र सिंह जोरा, उप महापौर नीरज जैन सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष