महिला एशिया कप 2025 की तैयारी: हॉकी इंडिया ने घोषित की 40 सदस्यीय कोर ग्रुप की सूची
भारतीय महिला हॉकी टीम


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}राष्ट्रीय कैंप 21 जुलाई से 29 अगस्त तक बेंगलुरु में होगा आयोजित

बेंगलुरु, 19 जुलाई (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने शनिवार को सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के लिए 40 सदस्यीय कोर संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है। यह कोर ग्रुप आगामी एशिया कप 2025 की तैयारी के तहत बनाए गए विशेष कोचिंग कैंप का हिस्सा होगा, जो 21 जुलाई से 29 अगस्त तक बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

यह कैंप महिला एशिया कप 2025 से पहले बेहद अहम माना जा रहा है, जो 5 सितंबर से चीन के हांगझोउ में शुरू होगा। एशिया कप की विजेता टीम को सीधे 2026 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन मिलेगा, इसलिए यह टूर्नामेंट बहुत निर्णायक होगा। इस कोर ग्रुप में पिछले कैंप की सभी खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जिससे यह साफ है कि टीम मैनेजमेंट स्थिरता और दीर्घकालिक विकास पर जोर दे रहा है।

टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, यह कैंप हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि एशिया कप न केवल एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, बल्कि विश्व कप में सीधे पहुंचने का रास्ता भी है। हमने पिछले कैंप के कोर को बरकरार रखा है ताकि रणनीति में निरंतरता बनी रहे और युवा खिलाड़ियों को सीनियर टीम में समाहित होने का समय मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा, एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में टीम को अपेक्षित नतीजे नहीं मिले थे, ऐसे में यह कैंप हमें अपनी कमजोरियों, खासकर पेनल्टी कॉर्नर डिफेंस पर ध्यान देने का अवसर भी देगा। टीम में सकारात्मक ऊर्जा है और खिलाड़ी इस मौके की गंभीरता को समझते हैं।

घोषित 40 सदस्यीय कोर ग्रुप इस प्रकार है:

गोलकीपर्स: सविता, बिचु देवी खारिबाम, बंसरी सोलंकी, माधुरी किंडो, समीक्षा सक्सेना।

डिफेंडर्स: महिमा चौधरी, निक्की प्रधान, सुशीला चानू पुखरंबम, उदिता, इशिका चौधरी, ज्योति छेत्री, ज्योति, अक्षता अबासो ढेकाले, अंजना डुंगडुंग, सुमन देवी थौडम।

मिडफील्डर्स: सुजाता कुजूर, वैष्णवी विठ्ठल फालके, नेहा, सलीमा टेटे, मनीषा चौहान, अजमीना कुजूर, सुनेलिता टोप्पो, लालरेमसिआमी, शर्मिला देवी, बलजीत कौर, महिमा टेटे, अलबेला रानी टोप्पो, पूजा यादव।

फॉरवर्ड्स: दीपिमोनिका टोप्पो, हृतिका सिंह, दीपिका सोरेन, नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, रुतुजा दादासो पिसाल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, अन्नू, चंदना जगदीश, काजल सदाशिव अटपाडकर।

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे