हिंदू रक्षा मंच आपदा राहत समिति के तत्वाधान में सारे राहत अभियान को संचालित कर रहा : खुशहाल सिंह
हिंदू रक्षा मंच आपदा राहत समिति के सदस्य सेवा कार्य में संलग्न।


मंडी, 19 जुलाई (हि.स.)। हिंदू रक्षा मंच हिमाचल प्रदेश आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में निरंतर राहत और सेवा कार्य में लगा हुआ है। संगठन के कार्यकर्ता आपदा ग्रस्त क्षेत्र में निरंतर पीड़ितों की सेवा और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। राहत सामग्री में दैनिक उपयोग और आवश्यकता की वस्तुएं जैसे तिरपाल, अटैचियां, छतरियां, बाल्टियां, रसोई के उपयोगी बर्तन, गैस चूल्हे, टार्च, कंबल, गद्दे, रजाइयां, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के सिले हुए कपड़े, जूते व चप्पल, टॉयलेट किट, सेनेटरी नैपकिन, बच्चों के स्कूल बैग, बच्चों के हैल्थ टॉनिक और राशन इत्यादि भेजा गया। आपदा के बाद से हिन्दू रक्षा मंच लगातार राहत सामग्री की कई खेप आपदा प्रभावित क्षेत्रों बगस्याड़, थुनाग,लंबाथाच, जंजैहली, धर्मपुर, पंडोह आदि क्षेत्रों में पहुंचा चुका है। यह राहत सामग्री सेवा भारती हिमाचल के माध्यम से सभी प्रभावित परिवारों को वितरित की जा रही है।

हिंदू रक्षा मंच हिमाचल सामर्थ्य–सुरक्षा–सम्मान के अपने ध्येय वाक्य को लेकर अपने समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध होकर आगे बढ़ रहा है और इस संकटकाल में भी सभी कार्यकर्ता निरंतर सेवाकार्य में जुटे हुए हैं।

संगठन के प्रदेश संयोजक खुशहाल सिंह गुलेरिया ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया की संगठन हिंदू रक्षा मंच आपदा राहत समिति के तत्वाधान में सारे राहत अभियान को संचालित कर रहा है। राहत अभियान समिति के प्रभारी प्रीतम सिंह बिलासपुर और सहप्रभारी मनोज गर्ग नालागढ़ पूरे अभियान का संचालन देख रहे हैं। हिंदू रक्षा मंच इस अभियान में सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के माध्यम से पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

उन्होंने बताया की जब तक आवश्यक होगा अभियान जारी रहेगा और जिन क्षेत्रों में बिजली बहाल नहीं हो पाई है वहां 500 परिवारों को सोलर लाइटें पीड़ित परिवारों तक सेवा भारती हिमाचल के माध्यम से वितरित की गई। इस अभियान में हिंदू रक्षा मंच के प्रदेश भर के कार्यकर्ता अनवरत लगे हुए हैं। हिंदू रक्षा मंच अपने समाज के हर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा