Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 19 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ काम कर रही है।
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि झारखंड सरकार संविधान पर हमला कर रही है और रूल ऑफ़ लॉ का गला घोंट रही है। ये वक्तव्य झारखंड हाई कोर्ट का है। हाई कोर्ट ने 4 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी करके सरकार को नगर निकाय चुनाव तीन हफ़्ते के भीतर कराने का निर्देश दिया था। आज 19 जुलाई है, ना चुनाव करवाये गये ना ही कोर्ट से मांगे गये चार माह के समय में चुनाव की कोई तैयारियां की गई।
मरांडी ने कहा कि इस तरह हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना दिखाता है कि हेमंत सरकार न्यायपालिका का कितना सम्मान करती है। जब कोर्ट ने वापस इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा तो बहाना दिया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग की नियुक्ति नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय हो या महिला आयोग या फिर जेपीएससी हेमंत सरकार ने अध्यक्ष की नियुक्ति करने में आनाकानी के अलावा आज तक कुछ नहीं किया क्योंकि मुख्यमंत्री लोकतंत्र और संविधान के हर संस्थान को अपने अधीन रखकर उसे नियंत्रित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि स्थानीय निकायों को प्रशासक के भरोसे चलाना लोकतंत्र की आत्मा के ख़िलाफ़ है, ऐसी व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चल सकती। लेकिन लोकतंत्र की आत्मा के ख़िलाफ़ यह सरकार का कोई पहला काम नहीं है, डीजीपी की नियुक्ति से लेकर स्थानीय निकायों में चुनाव कराने तक सरकार ने संविधान के नियमों के साथ खिलवाड़ किया है, उन्हें तोड़ मरोड़ कर अपने राजनीतिक हित के लिए प्रयोग किया है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने हर संवैधानिक संस्था को मृतप्राय कर देने का षड्यंत्र रचा है ताकि सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाने की कोई संभावना ही ना रहे। लेकिन सरकार कितनी भी कोशिश कर ले, इस तानाशाही का अंत निश्चित है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने भी संविधान की हत्या और लोकतांत्रिक संस्थाओं को नियंत्रित करने का प्रयास किया था, परंतु उस आपातकाल के काले अध्याय का अंत कैसा हुआ, हेमंत सरकार को याद रखना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे