प्रदेश में मॉनसून का जोर, 20-21 जुलाई को ऑरेंज-रेड अलर्ट
प्रदेश में मॉनसून का जोर, 20-21 जुलाई को ऑरेंज-रेड अलर्ट


देहरादून, 19 जुलाई (हि.स.)। आज देहरादून में दिन में कड़क धूप के बाद दोपहर से बारिश की संभावना है। देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार और नैनीताल जैसे मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी का असर रहेगा, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में अचानक मौसम खराब होने और बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 20 और 21 जुलाई को मॉनसून पूरे वेग से दस्तक देगा, जिसके लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर और बागेश्वर में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की संभावना व्यक्त की है। जिससे सड़कों में मलबा गिरना व यातायात प्रभावित हो सकता है । दक्षिणी मानसूनी बारिश व हिमनदों से पिघलने वाली बर्फ के मिल जाने से नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे फ्लैश फ्लड की संभावना बनी है। लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र, जिला प्रशासन व एसडीआरएफ को सक्रिय रखा गया है। आवश्यक संसाधन व बचाव दल तैनात हैं। मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि यातायात व्यवस्थाओं व आवागमन को नियंत्रित रखें, साथ ही प्रभावित मार्गों पर पूरक उपाय किए जाएं ।

पर्वतीय इलाकों की यात्रा पर रोक लगाने व यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ।

लोगों के लिए सुझाव

-कमजोर इमारतों, भूस्खलन संभावित -क्षेत्रों व घाटियों के समीप न जाएँ।

-नदी-नाले व पुलों से दूरी बनाकर रखें।

-ट्रेकिंग, तीर्थयात्रा या पर्यटन की यात्रा तब तक स्थगित रखें जब तक मौसम सामान्य नहीं होता।

-मौसम अपडेट पर नजर रखें और अलर्ट जारी होने पर तत्काल प्रशासनिक सलाह का पालन करें।

----

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल