Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 19 जुलाई (हि.स.)। अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में रोष प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश प्रचार मंत्री प्रदीप कुमार ने सभी कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उन्हें आश्वस्त किया कि जिन कर्मचारियों के ईपीएफ, ईएसआई, एलडब्ल्यूएफ और अन्य जो भी समस्याएं हो वह संगठन को लिखकर दें, ताकि उनका समाधान करवाया जा सके।
उन्हाेंने कहा कि जॉब सिक्योरिटी एक्ट 2024 जो एक अहम मुद्दा है, उसके प्रति सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा या तो सरकार एसओपी जल्दी से जल्दी जारी करे, नहीं तो अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के मार्ग दर्शन पर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है, जिसकी पूर्णतया जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारी काफी लंबे समय से मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जिला संयोजक रवि कुमार शर्मा ने अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को विश्वास दिलाया कि सभी कर्मचारी संगठन के साथ खड़े हैं और सरकार को समय रहते कर्मचारियों की मांग पूरी करनी चाहिए। इस मौके पर जिला सिरसा के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुलडिया, प्रधान कुलविंदर कौर, योगेश सैन, सूरज कंबोज, विनोद जिला प्रचारक, अरुण जोशी, कुलदीप प्लंबर, रामनिवास प्लंबर, लखवीर सिंह माली, प्रवीण जीडीए, रंजीत उपस्थित रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma