हरक सिंह रावत ने ईडी पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में मुकदमा की चेतावनी
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत


देहरादून, 19 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर मानसिक दबाव और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और जल्द ही कोर्ट में ईडी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर करेंगे।

हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि सहसपुर जमीन घोटाले से संबंधित सभी दस्तावेज साै प्रतिशत सही हैं, जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पुष्टि की है, फिर भी उनका लगातार उत्पीड़न हो रहा है।

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ईडी ने गुरुवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट में हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत, करीबी बीरेंद्र सिंह कंडारी, लक्ष्मी राणा और श्रीमती पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

रावत ने इस जांच को फर्जी करार देते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताई, जिसका मकसद उन्हें बदनाम करना है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले दो मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में जांच हुई थी, जिसमें वे निर्दोष साबित हुए थे।

ईडी की चार्जशीट भी हमारे खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि चार्जशीट दायर होने के बाद मामला ईडी के हाथ से निकलकर कोर्ट के दायरे में आ गया है, जहां सच्चाई सामने आएगी। रावत ने कहा कि अब कोर्ट फैसला करेगा और हम इन आरोपों की बुनियाद हिला देंगे।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल