मंगल पांडे की जयंती पर राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल


कोलकाता, 19 जुलाई (हि.स.) ।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी. वी. आनंद बोस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत मंगल पांडे को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। राज्यपाल के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि भारत मां के वीर सपूत मंगल पांडे को श्रद्धांजलि और नमन।

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि मंगल पांडे ने ब्रिटिश हुकूमत की ताकत के शिखर काल में 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के सिपाही के रूप में अत्याचार के खिलाफ विद्रोह किया और अपने अदम्य साहस तथा बलिदान की भावना से देशभक्ति की चिंगारी को प्रज्वलित कर दिया। उनका यह साहस वर्ष 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का मार्ग प्रशस्त करने वाला बना।

मंगल पांडे को भारत में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के जननायक के रूप में याद किया जाता है। उनके विद्रोह ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ व्यापक जनआंदोलन की भूमिका तैयार की थी। राज्यपाल ने कहा कि मंगल पांडे का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उल्लेखनीय है कि मंगल पांडे का जन्म 19 जुलाई 1827 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था। वे 1857 की क्रांति के पहले क्रांतिकारी माने जाते हैं। उनके साहसिक कदम ने देश में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह की एक ऐसी ज्वाला भड़काई, जो बाद में स्वतंत्रता संग्राम में बदल गई।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर