Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 19 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत गवाली में तीन दिवसीय पारंपरिक शाढ़णु मेला आस्था और उत्साह के वातावरण में देवी-देवताओं की विदाई के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में पंचायत समिति सदस्य एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ अभिकर्ता घनश्याम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना कर मेले का समापन किया। इसके पश्चात बड़ा देव सूत्रधारी ब्रह्मा, सियून गहरी और पाइंदल ऋषि अपने कारकुनों संग अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान कर गए। इ
स अवसर पर घनश्याम ठाकुर ने कहा कि मेलों और तीज-त्योहारों के माध्यम से हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति का संरक्षण होता है। उन्होंने ग्रामीण संस्कृति की जीवंत झलक को सराहते हुए मेला समिति को मेले के सफल आयोजन के लिए 25,000 की राशि भेंट की। समारोह में पंचायत प्रधान सुनील डोगरा, उप प्रधान जीवन ठाकुर, मेला समिति अध्यक्ष केशव ठाकुर, सचिव खेम सिंह, रिंकू ठाकुर, कर्ण सिंह, हरीश ठाकुर, सपना ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा