हाथीगांव में गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
राजधानी एक्सप्रेस से 75 किग्रा गांजा के साथ तीन गिरफ्तार आरोपितों की तस्वीर।


गुवाहाटी, 19 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी के हाथीगांव थाना की ईजीपीडी टीम ने मजार पासी इलाके में एक व्यक्ति से 0.432 किलोग्राम संदिग्ध गांजा बरामद किया। आरोपित की पहचान मायोंग निवासी काबेल अली के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश