फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम 2025: अर्जुन एरिगैसी सेमीफाइनल में हारकर बाहर
एरिगैसी, फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार चरण में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने


लास वेगास, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी का फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम 2025 में शानदार अभियान सेमीफाइनल में आकर थम गया। उन्हें अमेरिकी खिलाड़ी (पूर्व अर्मेनियाई) लेवोन अरोनियन ने 2-0 से हराया।

अर्जुन ने पहले गेम में बढ़त बनाने के कुछ मौके जरूर बनाए, लेकिन अरोनियन ने मजबूत बचाव किया और बराबरी पर खेल को बनाए रखा। निर्णायक गेम में अर्जुन को हर हाल में जीत की जरूरत थी, जबकि अरोनियन को सिर्फ ड्रॉ चाहिए था। ऐसे में अर्जुन ने आक्रामक चालें खेलीं, जो उलटी पड़ गईं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

अर्जुन एरिगैसी इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने प्लेऑफ में विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन को हराकर टॉप-4 में जगह बनाई थी और फिर क्वार्टरफाइनल में हिकारू नाकामुरा को शिकस्त दी थी।

सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में अमेरिका के हैंस मोके नीमैन ने हमवतन फबियानो करूआना को 2.5-1.5 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। पहले गेम में थोड़ी देरी से पहुंचे नीमैन ने मैच ड्रॉ कराया और फिर अगले गेम में शानदार मिडिल गेम खेल दिखाया।

अन्य मैचों में भारत के आर. प्रज्ञानानंद ने जर्मनी के विंसेंट कीमर को तीसरे से आठवें स्थान के प्लेऑफ में 1.5-0.5 से हराया। पहले गेम में ब्लैक मोहरों से ड्रॉ खेलने के बाद प्रज्ञानानंद ने रिटर्न गेम में जीत दर्ज की।

वहीं, मैग्नस कार्लसन ने उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव को 1.5-0.5 से हराया। अमेरिका के वेस्ली सो ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को 3-1 से मात दी, जबकि एक अन्य अमेरिकी मुकाबले में हिकारू नाकामुरा ने लेनियर डोमिंगेज पेरेज को 2-0 से हराया।

सेमीफाइनल परिणाम:

अर्जुन एरिगैसी (भारत) 0-2 लेवोन अरोनियन (अमेरिका)

फबियानो करूआना (अमेरिका) 1.5-2.5 हैंस मोके नीमैन (अमेरिका)

अन्य परिणाम:

लेनियर डोमिंगेज पेरेज (अमेरिका) 0-2 हिकारू नाकामुरा (अमेरिका)

मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे) 1.5-0.5 जावोखिर सिंदारोव (उज्बेकिस्तान)

आर. प्रज्ञानानंद (भारत) 1.5-0.5 विंसेंट कीमर (जर्मनी)

वेस्ली सो (अमेरिका) 3-1 नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव (उज्बेकिस्तान)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे