अमर स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की जयंती पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
अररिया फोटो:मंगल पांडेय को श्रद्धांजलि


अररिया 19 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को अमर स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय की जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई।स्कूली बच्चों ने मंगल पांडेय के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार मंडल ने मंगल पांडेय की वीरता को बताते हुए स्वतंत्रता सेनानी से बच्चों को अवगत कराया। इसके साथ विद्यालय में सुरक्षित शनिवार अंतर्गत फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम ने बच्चों को साफ सफाई, कचरा प्रबंधन एवं वज्रपात से बचने के उपाय को बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने बताया मंगल पांडेय के जीवनी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। कार्यक्रम को बीएलओ अमित कुमार अमन, पूर्व मुखिया व वर्तमान पंचायत समिति उपेन्द्र सोरेन, मंगल मरांडी ने भी उपस्थित होकर बच्चों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर