तेरापंथ सभा सामाजिक कार्यों में अपनी सेवा से पेश कर रहा नजीर
अररिया फोटो:होम्योपैथी सेंटर में चिकित्सक इलाज करते


अररिया, 19 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज में तेरापंथ सभा लगातार समाजिक कार्यों में नजीर स्थापित कर रहा है।धार्मिक कार्यों के अलावा पर्यावरण जागरूकता से लेकर प्लास्टिक थैले का बहिष्कार,वृक्षारोपण,गरीब मजलूमों की मदद और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रक्तदान,नेत्रदान और फिजियोथेरेपी सेंटर के बाद होम्योपैथी क्लीनिक का तोहफा शहरवासियों को प्रदान किया है।सामाजिक,राजनीतिक, आर्थिक,शिक्षा संबंधी क्षेत्र में भी अतुल्यनीय योगदान में अपना परचम लहरा रही है।

विगत 38 वर्षों से फारबिसगंज तेरापंथ सभा के द्वारा होम्योपैथिक क्लिनिक आरबी लेन स्थित तेरापंथ भवन में संचालित है।जहां केवल मात्र दस रूपये में मरीजों का इलाज परीक्षण और दवाई प्रदान कर रही है।होम्योपैथी क्लीनिक में अब तक 52 हजार मरीजों का इलाज किया गया है।चिकित्सक डॉ आर. के. झा होम्योपैथिक क्लिनिक में चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

तेरापंथ महिला मंडल के द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर पिछले 4 वर्ष से अपनी सेवाएं समाज को दे रहा है। जिसमें निम्नतम शुल्क में जरूरतमंदों को आधुनिक मशीनों के द्वारा तथा योग्य फिजियोथैरेपिस्ट डॉ सौम्य सिद्धार्थ की निगरानी में फिजियोथेरेपी सेवायें डी रहे हैं। फिजियोथेरेपी सेवाओं के अंतर्गत कमर दर्द, घुटने का दर्द,रीढ़ की हड्डी का दर्द, गर्दन का दर्द , सायटिका,कंधों का ,स्लिप डिस्क के इलाज के साथ स्वस्थ जीवन शैली से संबंधित जानकारियां भी दी जाती है। डॉ सौम्य सिद्धार्थ ने बताया कि करीबन 16 सौ मरीजों ने सेंटर से लाभ उठाया है।

कन्या बचाओ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम और बेटी पढ़ाओ की योजना के तहत समाज में असक्षम बेटियों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है। महिला मंडल के द्वारा नारी शक्ति के स्वालंबन की ओर कदम बढ़ाते हुए असक्षम महिलाओं को रोजगार जैसी व्यवस्था भी दी जा रही है। इसके अलावा सार्वजनिक पुस्तकालय के प्रांगण मे महिला मंडल के द्वारा बेंच का निर्माण भी किया गया है। स्थानीय बालिका विद्यालय में निशुल्क कचरा दान व शौचालय की व्यवस्था भी कराई गई है।

तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव वर्ष में एक बार करवाया जाता है,जिसमें सैकड़ों लोग रक्तदान करते हैं।परिषद के मुकेश राखेचा ने बताया कि इस बार 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

तेरापंथ युवक परिषद द्वारा मरने के उपरांत नेत्रदान भी कराया जाता है।अब तक 18 लोगों का सफल नेत्रदान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर