मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
अररिया फोटो:फारबिसगंज एसडीओ राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते


अररिया, 19 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता विशेष सूची गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बैठक हुई।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को छुटे हुए मतदाताओं से 26 जुलाई तक अंतिम तिथि से पहले पुनरीक्षण प्रपत्र भरकर शामिल करवाने की अपील की गई।बैठक में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन के साथ अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण मौजूद थे।जिन्होंने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जानकारी दी गई।

बैठक में राजद के नगर निकाय के जिलाध्यक्ष वाहिद अंसारी,राजद जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास,भाजपा के नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मिंटू,भाजपा के नगर उपाध्यक्ष प्रसेनजीत चौधरी,नीलिमा साह,कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,जदयू के प्रदेश सचिव रमेश सिंह,गुड्डू अली आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर