Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया,19 जुलाई(हि.स.)।
मेरा युवा भारत की ओर से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय यूथ लीडर बूटकैंप प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हुआ।समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य दे सुग्रीव दास एवं डायट कॉलेज के प्राचार्य डॉ आफताब आलम,माई भारत के चयन समिति के सदस्य प्रवीण कुमार,जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी,प्रशिक्षक विनोद अग्रहरि,सिमरन राज आदि ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ सुग्रीव दास ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण से प्राप्त योग एवं मेडिटेशन को जीवन में अपनाकर व्यक्तित्व निर्माण के लिए स्वयं निरंतर प्रयास करना चाहिए।उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से राष्ट्र निर्माण में आगे आकर योगदान करने का आह्वान किया। जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी ने बताया कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए युवाओं को संगठित रूप से कार्य करने की जरूरत है। मेरा युवा भारत के चयन समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने बताया कि युवा नेतृत्व का अर्थ है युवाओं को संगठित करना, प्रेरित करना, और उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में सक्रिय रूप से शामिल करना। इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें अपने समुदायों और राष्ट्र के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम बनाना है।
कार्यक्रम के तहत आयोजित युवा संसद के दो वक्ताओं मनीष कुमार एवं सुमित सिंह को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक अजित रंजन ने किया। मौके पर विकास कुमार मंडल, सिन्टू कुमार, मनीष कुमार, पप्पू कुमार, उज्जवल कुमार, सत्यम कुमार, अनिकेत, अंजेश कुमार,धीरज कुमार,आनंद मोहन सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहेll
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर