Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 19 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अम्हारा शाहबाजपुर कचरा भवन के पास तीन बाइक पर छह बदमाशों ने हथियार के बल पर दवा कारोबारी से 17 हजार रूपये की साथ मोबाइल लूट लिया।मामले को लेकर पीड़ित दवा कारोबारी फारबिसगंज बंगाली टोला वार्ड संख्या 25 निवासी 52 वर्षीय प्रभाकर साह पिता शिवानंद साह ने फारबिसगंज थाना में आवेदन दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रभाकर साह राम मनोहर लोहिया पथ स्थित अजीमुद्दीन मार्केट फुलवरिया हाट के नजदीक सुनीता ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर नाम से दवा के थोक विक्रेता हैं।
पीड़ित दवा कारोबारी ने बताया कि खवासपुर दवाई का बकाया रकम की वसूली के लिए गया था। बकाया रकम की वसूली कर वह फारबिसगंज की ओर लौट रहा था कि अमहारा से शाहबाजपुर कचरा भवन के पास तीन बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गाड़ी रुकवाते हुए पिस्टल निकाल लिया और सर पर पिस्टल लगाकर जेब से 17 हजार रूपये और रेडमी नाइन मोबाइल छीन लिया।बदमाशों ने डिक्की को तोड़कर उसमें कागजात से भरा बैग अपने साथ ले गए।डिक्की में रखे बैग में दुकान का कागजात होने की बात कही।बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अमहारा की ओर भाग निकला।
मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच किये जाने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर