कई डैम से पानी छोड़े जाने से गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, ग्रामीणों में हाहाकार
कई डैमों से पानी छोड़े जाने से गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, ग्रामीणों में हाहाकार


एसडीएम, सीओ, तहसीलदार समेत प्रशासनिक टीमों ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का लिया जायजाहमीरपुर 19 जुलाई (हि.स.)। शनिवार को हमीरपुर जिले में लहचुरा, चन्द्रावल, मौदहा बांध, माताटीला समेत अन्य डैमों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यहां शनिवार को मौदहा क्षेत्र में कई गांवों में पानी भर जाने से हाहाकार मच गया है। तमाम गांवों का सम्पर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है। वहीं कई गांव बाढ़ के पानी में घिर गए है। गांवों में लोगों के घरों तक बाढ़ का पानी घुस गया है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर एसडीएम, सीओ विनीता पहल, तहसीलदार समेत तमाम अफसर और कमर्चारी सड़कों पर भरे घुटनों तक पानी के बीच गांव पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गए है।

मौदहा नगर समेत क्षेत्र में एक पखवारे से हो रही बारिश ने आम जीवन वैसे ही अस्त व्यस्त कर दिया था लेकिन अब बांधों से आने वाले पानी से नदी नाले उफना गए हैं जिससे क्षेत्र के ग्राम इचौली, नायक पुरवा, गुसियारी, गुरदहा, परछा, मदारपुर, लरौद आदि गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है जिससे ग्रामीणों की गृहस्थी व अनाज भीग गया है। घरों में पानी भरने से घरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्षेत्र में अभी तक एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों के घर बरसात के चलते धराशाई हो चुके हैं वहीं ग्राम अलीपुरा व चमरखन्ना के बीच चंद्रावली नदी के पानी के तेज बहाव के चलते बीस मीटर से अधिक सड़क कट गई है जिससे चमरखन्ना, अलीपुरा,भवानी गांव का संपर्क मुख्यालय से कट गया है। चंद्रावल नदी का पानी मौदहा सिसोलर मार्ग पर ग्राम पढ़ोरी में रपटे से पांच मीटर ऊपर बहने से यहां पूरी तरह से आवागमन ठप हो चुका है।

ग्राम गहरोली, छानी, लेवा, सिसोलर, टोला, गढ़ा व परेहटा समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को कई किलोमीटर का चक्कर लगा मौदहा आना मजबूरी है इसके अलावा मौदहा कपसा मार्ग पर ग्राम उरदना में श्याम नाला का पानी सड़क पर एक मीटर ऊपर बहने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है वहीं इधर श्याम नाले का पानी बढ़ने का गुरदहा व फत्तेपुरवा का मार्ग भी बंद है। नरायच व मदारपुर के बीच सड़क पर चंद्रावल नदी का पानी भरने से ग्रामीण गांव में कैद होकर रह गए हैं। ग्राम परछा में चंद्रावल नदी का पानी चारों तरफ से भरने से गाँव टापू में बदल चुका है लोग अपनी जरूरत के बाद भी गांव से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

चंदावल नदी का पानी गांव के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है जिससे यहां भी घर गिरना शुरू हो गए हैं। चकदहा लरौद मार्ग पर सीहो नाला में पानी रपटे से कई मीटर ऊपर बहने से रतौली, लरौद व हिमौली आदि गांवों का संपर्क भी मुख्यालय से कट गया है हालांकि उप जिलाधिकारी करणवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी विनीता पहल व तहसीलदार शेखर मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रामीणों की मदद का काम शुरू कर दिया है। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा कोई उचित उपाय नहीं किया गया है जिससे लोग ऊहापोह की स्थिति में बने हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा