Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 19 जुलाई (हि.स.)। पटना के बेली रोड स्थित पारस एमआरआई अस्पताल में बीते गुरुवार 17 जुलाई की सुबह हुई कुख्यात चंदन मिश्रा हत्या मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 5 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पटना पुलिस के द्वारा अपराध एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई के तहत गश्ती वाहन चेकिंग,रोको-टोको अभियान को बढ़ाया जा रहा है,जिसके क्रम में विभिन्न वरीय पदाधिकारी द्वारा गश्ती एवं चेकिंग प्वाइंट्स में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की लगातार चेकिंग और समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में स्थलों पर निम्न पदाधिकारी,कर्मी की लापरवाही और सर्तकता में कमी पाई गई,जिस कारण इन पर कार्रवाई की गयी है।
पारस अस्पताल में घटित घटना के मद्देनजर अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने के आरोप में शास्त्रीनगर थानान्तर्गत एक पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं दाे सअनि स्तर के पदाधिकरी तथा दाे सिपाही को निलंबित किया गया है।
सचिवालय थानान्तर्गत चितकोहरा गोलम्बर के पास ईआरवी में प्रतिनयुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 01 सअनि के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। वही गर्दनीबाग थानान्तर्गत पाटलीपुत्रा होटल के सामने गश्ती में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा यत्र तत्र की स्थिति एवं सर्तक नहीं रहना पाये जाने के आरोप में 01 सअनि के पदाधिकारी को निलंबित किया गया है।
गुरुवार 17 जुलाई की सुबह पटना के पारस हॉस्पिटल में घुसकर चंदन नामक एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस शूटआउट का लाइव वीडियो सामने आया है। हॉस्पिटल के सीसीटीवी में 5 शूटरों की तस्वीरें कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में 5 बदमाश बड़े ही आराम से पारस अस्पताल में घुसे और वार्ड में घुसकर चंदन की गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी