व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा के लिए हुआ मॉक ड्रिल
साकची के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल, कर्मचारियों को सिखाई गई आपातकालीन प्रतिक्रिया की तकनीक


पूर्वी सिंहभूम, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को साकची के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार अग्निशमन विभाग की ओर से संचालित इस अभियान के तहत यूनाइडेट ऑयल, जेएमएस स्टोर, उर्मिला ऑटोमोबाइल्स, मॉडर्न ऑटो स्टोर समेत अन्य प्रतिष्ठानों में अभ्यास किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान प्रतिष्ठानों के सभी कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देना, अग्निशमन यंत्रों का सही ढंग से उपयोग करना और सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। इस अभ्यास में फायर अलार्म सिस्टम का परीक्षण, अग्निशमन यंत्रों के संचालन का प्रदर्शन और प्राथमिक बचाव के व्यावहारिक अभ्यास शामिल थे।

जिला प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल का आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किया जाएगा। ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को हर परिस्थिति से निपटने के लिए सक्षम बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक