हिसार : किसानों ने सिवानी बोलान में फूंका सरकार का पुतला
सिवानी बोलान में पुतला फूंकते किसान।


डीएपी खाद की कमी, पानी बिजली की बढ़ाई दरों सहित अन्य मुद्दे उठाएहिसार, 19 जुलाई (हि.स.)। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न मुद्दों पर सिवानी बोलान में सरकार का पुतला फूंका गया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए डीएपी खाद की कमी, पानी व बिजली की बढाई गई दरोें सहित अन्य मुद्दे उठाए।समिति के सदस्य भूरा सिवानी ने शनिवार काे बताया कि किसानों को डीएपी व यूरिया खाद नहीं मिल रही, नहरों में दो सप्ताह पानी ओर बिजली बिलों में हुई बढ़ोतरी व एचटी लाइन का मुआवजा व अन्य मुद्दों को लेकर हर गांव में 20 जुलाई तक पुतले जलाएंगे। इसके बाद 21 जुलाई को सभी तहसीलों व जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों के ज्ञापन सौंपें जाएंगे। इसी कड़ी में भूरा सिवानी बोलान, गजे सिंह व सतबीर की अध्यक्षता में गांव सिवानी बोलान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बिजली मंत्री अनिल विज व कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का पुतला जलाया गया। भूरा सिवानी बोलान ने बताया कि खाद के अंदर किसानों के साथ बड़ी लूट की जा रही है। प्राइवेट डीलरों के पास खाद होने के बावजूद भी कृषि अधिकारी बंटवा नहीं रहे हैं और रातों-रात डीएपी को ब्लैक में बेचने का काम करते हैं। उन्होंने मांग की कि जितनी भी सरकारी सोसायटी हैं, उन पर खाद भिजवाई जाए ताकि किसान को खाद मिल सके। किसान जयबीर कूकना ने बताया की बिजली के इतने ज्यादा बिल आए हैं कि गरीब किसान उसको भरने में असमर्थ है। गजे सिंह ने बताया कि आज युवा पीढ़ी चिट्टे ओर स्मैक के नशे के कारण खराब हो रही है। पूंजीपतियों के बगैर नशा बाजारों में मिल ही नहीं सकता। आज नशा बाजारों में खुले धड़ल्ले से मिल रहा है। हमारा समाज किस ओर जा रहा है, इसकी तरफ सरकार को कोई ध्यान नहीं है। इस अवसर पर वीरेन्द्र, आनंद, ओमप्रकाश, सीताराम, कर्मबीर, लीला सिवानी व शैलेंद्र आदि किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर