Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 19 जुलाई (हि.स.)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा शुरू की ईएसआईसी एसपीआरईई-2025 नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की योजना एक जुलाई से 31 दिसंबर तक चलेगी।
एसपीआरईई-2025 योजना के तहत ईएसआईसी में नियोक्ताओ एवं कर्मचारी को पंजीकरण करने के सबंध में ईएसआईसी शाखा कार्यालय, मंडी द्वारा जागरूकता कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा ही जागरूकता शिविर होटल अभिलाषी में आयोजन किया गया।
इस दौरान उपस्थित नियोजक संदीप कुमार जीएम एवं कर्मचारियो को ईएसआईसी से मिलने वाले हितलाभों के बारे मे जानकारी के साथ ईएसआईसी द्वारा नियोजकों एवं कर्मचारियों के पंजीकरण के लिए निगम की 196वीं बैठक के दौरान अनुमोदित स्त्री योजना एक जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक चलाई जाने वाली योजना के बारे मे भी अवगत कराया गया। नियोक्ता ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल और एमसीए पोर्टल के माध्यम से अपनी इकाइयो और कर्मचारियो को डिजिटल रूप से पंजीकृत कर सकते है। पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई अंशदान या हितलाभ लागू नहीं होगा। पंजीकरण नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा। पंजीकरण से पूर्व की अवधि के लिए कोई भी निरीक्षण या पिछले रिकॉर्ड की मांग नही की जाएगी।
संदीप कुमार ने बताया कि इस सबंध में निगम के सभी उपस्थित अधिकारीयो द्वारा बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियो को उनके स्तर पर भी इस योजना के सबंध में नियोजकों एवं कर्मचारीयो को जागरूक करने का आग्रह किया गया ताकि अधिक से अधिक नियोजक-कर्मचारी इस एक मुश्त लाभ उठा सके। कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसका उदेश्य इसके अंतर्गत व्याप्त कर्मचारियो को विभिन्न हितलाभ जैसे कि चिकित्सा हितलाभ, बीमारी हितलाभ, अशश्क्ता हितलाभ, आश्रित हितलाभ, मातृत्व हितलाभ एवं अन्य हितलाभ प्रदान करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा