Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 19 जुलाई (हि.स.)। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ने की धमकी एक बार फिर से मिली है। यह धमकी शनिवार को ईमेल के माध्यम से भेजी गई है। पिछले 6 दिनों में आठ बार ईमेल के माध्यम से स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ने की धमकी दी जा चुकी है।
शनिवार को मिली धमकी के बाद पंजाब पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भी सतर्क हो गई है। अमृतसर सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां कुछ क्षेत्र बीएसएफ के अधीन आता है। अब बीएसएफ ने दरबार साहब परिसर में अपनी गश्त बढ़ा दी है।
दरबार साहब में लगातार मिल रही धमकियों के बाद यहां पहुंचे पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता श्वेत मलिक ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष उठा दिया है।
इस बीच अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने केंद्र व राज्य पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कुलदीप सिंह ने कहा है कि सरकारी जांच एजेंसियां असल आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई हैं। यह आश्चर्यजनक बात है।
इस मुद्दे पर पहली बार मीडिया के सामने आए जत्थेदार ने कहा है कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपित से क्या पता चला है ? और पुलिस की जांच कहां तक पहुंची है?, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। इन घटनाओं से दरबार साहब की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मन में भी आशंकाएं पैदा हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि अमृतसर पुलिस इस मामले में फरीदाबाद से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा