Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 19 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज नावर क्षेत्र के दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत कुठाड़ी के अंतर्गत टूटूपानी में 6 करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5600 टन क्षमता (पूरे सेब सीजन) वाले सेब ग्रेडिंग और पैकिंग हॉउस का उद्घाटन किया। यह निर्माण एचपीएमसी के माध्यम से विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित बागवानी विकास योजना के अंतर्गत हुआ है, जिसके कार्य की शुरुआत पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में की गई थी और अब इस कार्य को पूरा किया गया है। इस योजना के तहत 1135 करोड़ स्वीकृत हुए थे, जिसके अंतर्गत गुम्मा, रोहड़ू, कुमारसैन, और किन्नौर में विभिन्न कोल्ड स्टोर्स का निर्माण हुआ है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि नावर क्षेत्र सेब बहुल क्षेत्र है और सेब बागवानी को बदलते समय के साथ विश्व पटल पर लाने की आवश्यकता है। इस दिशा में ऐसे विकास कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिससे सेब बागवानी को नयी तकनीकों से जोड़ा जाए और बागवानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके।
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने बताया कि इस क्षेत्र की सबसे पुरानी और महत्वपूर्ण घणासीधार खदराला सड़क को 9 करोड़ 50 लाख रुपए व्यय कर पक्का किया गया है। इसके अतिरिक्त टूटूपानी-नालाबन सड़क को प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के अंतर्गत 8 करोड़ 62 लाख रुपए की राशि से वित्त पोषण के लिए भेजा गया है और शीघ्र ही इस सड़क को पक्का किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 78 लाख रुपए की लागत से आयुर्वेदिक उप केंद्र का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
रोहित ठाकुर ने कुठाड़ी पंचायत के अंतर्गत नालाबन में 14 लाख 20 हज़ार रुपए की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय नालबान के भवन का उद्घाटन किया।
रोहित ठाकुर ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वन क्षेत्र टूटूपानी में किये गए पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देवदार का पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के दृष्टिगत इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम अपनी एक अलग महत्ता रखते है और इसे एक अभियान के रूप में हम सभी को अपनाना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला