Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-रिहाई के बाद पूर्व एनडीएफबी कैडरों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
कोकराझार (असम), 19 जुलाई (हि.स.)। कोकराझार जिला कारागार से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा जांच किए गए मामलों में आरोपित कुल 20 पूर्व नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ़ बोडोलैंड (एनडीएफबी) कैडरों को जमानत मिलने के बाद बीती रात जेल से रिहा किया गया।
जेल से रिहा होने के बाद सभी एनडीएफबी कैडरों ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा का आभार जताया।
ज्ञात हो कि एनआईए द्वारा जांच करने के बाद ये मामले राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिए गए और जिला न्यायालय के समक्ष लाए गए, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
पूर्व एनडीएफबी नेता एन. नैसिनरंग ने अन्य पूर्व एनडीएफबी नेताओं और कैडरों के साथ मिलकर जेल परिसर में रिहा हुए सभी व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
गौरतलब है कि सभी 20 कैडर एनआईए मामलों के तहत 10 वर्षों से अधिक समय से जेल में बंद थे, जिनमें से कुछ एक दशक से भी अधिक समय से हिरासत में थे।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा