अभिषेक झा के डिस्चार्ज पिटीशन पर ईडी का आया जवाब
फाइल फोटो कोर्ट


रांची, 19 जुलाई (हि.स.)। खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा की डिस्चार्ज पिटीशन पर पीएमएलए की विशेष कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई। मामले में ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया गया।

अभिषेक झा की ओर से बहस के लिए समय की मांग की गई। इस मामले में अभिषेक झा ईडी के चार्जशीटेड आरोपित हैं। इन पर आरोप गठन होना है। इससे पूर्व उन्होंने खुद पर लगे आरोप से मुक्त कराने के लिए कोर्ट से गुहार लगायी है। उनकी ओर से 17 जून को कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की गयी है। 6 मई 2022 को ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के साथ सीए सुमन कुमार सिंह के ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी में सुमन कुमार सिंह के ठिकाने से 19.31 करोड़ बरामद किए गए थे। इस छापेमारी के बाद पूजा सिंघल और सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल दोनों आरोपित जमानत पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे