Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में शुक्रवार देर रात नशे में धुत्त क्रेटा गाड़ी चालक ने जमकर आतंक मचाया। युवक ने अपनी गाड़ी को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए पहले एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारी, वहीं तीन सांडों को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया। बाद में चण्डीगढ़ रोड पर तेजगति गाड़ी ने एक पिकअप गाड़ी में टक्कर मारी। लोगों ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया और शहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। युवक शहर के एक समाजसेवी का बेटा बताया गया है। समाजसेवी के राजनीतिक लोगों के साथ भी घनिष्ठ संबंध हैं। हालांकि, पुलिस को अब तक सिर्फ एक घायल ने ही शिकायत दी है। युवक की मां को भी चोट लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय अभिषेक नामक युवक हिसार रोड से क्रेटा गाड़ी में अपने घर की ओर जा रहा था। युवक के साथ उसकी मां भी कार में थी। युवक ने शराब पी हुई थी। कैंची चौक से लेकर चंडीगढ़ रोड तक युवक ने अपनी क्रेटा कार से कई लोगों को चोट पहुंचाने की कोशिश की। युवक की हरकत देखकर कैंची चौक से ही लोग उसकी कार के पीछे दौडऩे लगे। आखिर में उसने चंडीगढ़ रोड पर पिकअप में टक्कर मार दी। तब जाकर उसकी कार रुकी। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस घटनाक्रम में युवक की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, इस मामले में पुलिस के पास शिकायत लेकर एक ही शख्स पहुंचा है। कृष्णा कॉलोनी निवासी जयसिंह ने शहर थाना पुलिस को शिकायत देकर अभिषेक पर उसकी बाइक को कार से टक्कर मारने और उसे घायल करने के आरोप लगाए हैं। इस घटनाक्रम के बाद शहरवासी आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर शहर थाना पहुंचे। देर रात को ही शिकायत दी गई। शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा