Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम पटना में शनिवार दोपहर खेत में जुताई करते समय ट्रैक्टर का पिछला पहिया गहरे गड्ढे में फंस गया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे 28 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी अनुसार शनिवार की दोपहर राहुल सिंह पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम पटना खेत में में जुताई करते समय ट्रैक्टर का पिछला पहिया एक गहरे गड्ढे में फंस गया, जिससे ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के दौरान राहुल सिंह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर को हटाकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। घटना की सूचना मिलते ही राजेन्द्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ भेज कर कार्रवाई शुरू की। हृदयविदारक घटना से गांव में मातम पसर गया है। राहुल सिंह की असामयिक मृत्यु ने परिजनों को गहरे शोक में डाल दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो। यह घटना ग्रामीण कृषि कार्यों में सावधानी की जरूरत को एक बार फिर उजागर करता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला