हिसार : एचएयू विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के विवि में अध्ययन करने के अवसर प्राप्त होगा : डॉ. रमेश कुमार
बैठक को संबोधित करते डब्ल्यूएसयू के प्रतिनिधि।


बैठक को संबोधित करते डॉ. रमेश कुमार।


हकृवि व वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के बीच विभिन्न विषयों पर बैठक आयोजित

हिसार, 19 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं आस्ट्रेलिया की वैस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल की विभिन्न महत्वाकांक्षी विषयों पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. रमेश कुमार ने की। प्रतिनिधिमंडल में वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डॉ. सिंधु श्योराण (सीनियर रिसर्च प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हॉक्सबरी इंस्टीट्यूट फॉर दा एनवायरनमेंट) व नम्रता (रीजनल डायरेक्टर साउथ एशिया वेस्टर्न सिडनी इंटरनेशनल वेस्ट विंग-नई दिल्ली) ने भाग लिया। बैठक में अंतरराष्ट्रीय मामलों की प्रभारी डॉ. आशा क्वात्रा, डॉ. नवीन कौशिक, डॉ. मंजुनाथ व डॉ. सरोज यादव भी उपस्थित रहे।

स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. रमेश कुमार ने शनिवार काे बताया कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से नए विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने शैक्षणिक कार्यक्रमों को गति देने के लिए किए जा रहे कार्यों की विद्यार्थियों एवं फैकल्टी को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी दोनों विश्वविद्यालयों से दोहरी डिग्री कार्यक्रम के तहत बीएससी कृषि व एमएससी कृषि की डिग्री हासिल कर सकेंगे। इससे विश्वस्तरीय शिक्षा और अनुसंधान के अवसर प्रदान करने के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय पहले से ही अनुसंधान और शैक्षणिक क्षेत्रों में डब्ल्यूएसयू के साथ सक्रिय सहयोग कर रहा है। दोहरी एमएससी और पीएचडी डिग्री पहले से ही प्रगति पर है। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों की प्रभारी डॉ. आशा क्वात्रा ने सभी का स्वागत करते हुए एमओयू के बैकग्राउंड के बारे में बताया। उन्होंने भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने वाले छात्रों के समक्ष आने वाली समस्याओं जैसे वीजा, रहन-सहन खर्च, शिक्षा खर्च, उपलब्ध आय के साधनों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों की सभी शंकाओं का समाधान करते हुए पढ़ाई पूरी करने के पश्चात उपलब्ध जॉब सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी।

डॉ. सिंधु श्योराण हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ही पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से ड्यूल डिग्री के तहत पीएचडी की पढ़ाई की है तथा इस समय हॉक्सबरी इंस्टीट्यूट फॉर दा एनवायरमेंट में सीनियर रिसर्च प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं। बैठक में कृषि महाविद्यालय कौल व बावल सहित विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों से विद्यार्थी व फैकल्टी ने भी भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर