Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। डॉ संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और ख्यातनाम चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) सिविल सोसायटी कमीशन की स्टीयरिंग कमेटी में सदस्य मनोनीत किया गया है।
इस तरह की प्रतिष्ठित वैश्विक भूमिका के लिए मनोनीत होने वाले डॉ माथुर संभवत राजस्थान के पहले चिकित्सक हैं। स्विट्जऱलैंड के जिनेवा स्थित कमिशन की स्टीयरिंग कमेटी में माथुर को दो साल के लिए सदस्य बनाया गया है। डॉ माथुर के मनोनयन की सूचना आते ही चिकित्सा समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई। कई चिकित्सकों ने डॉ माथुर को इस गरिमामय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया।
डब्ल्यूएचओ सिविल सोसाइटी आयोग का उद्देश्य वैश्विक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर समाज के साथ संवाद को मजबूत करना और डब्ल्यू एच ओ के साथ जुड़ाव के लिए सुझाव देना है। 24 सदस्य समिति में विभिन्न नागरिक क्षेत्र के लोगों को मनोनीत किया गया है इनमें जोधपुर के डॉक्टर माथुर भी शामिल है।
चिकित्सा क्षेत्र में पिछले 47 वर्षों से कार्यरत डॉक्टर माथुर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और नियंत्रक के अलावा इंडियन एकेडमी ऑफ जेरियाट्रिक्स के संस्थापक प्रमुख भी रहे हैं। वे एशियन सेंटर फॉर मेडिकल रिसर्च एंड इनोवेशन के निदेशक भी हैं। डॉ माथुर वृद्धावस्था में बीमारियों के उपचार और देखभाल के लिए समर्पित संस्था केयरगिवर्स आशा सोसायटी के संस्थापक भी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश