धामाखाली के गेस्ट हाउस से बरामद 10 करोड़ के जाली नोट, दो गिरफ्तार
धामाखाली के गेस्ट हाउस से बरामद 10 करोड़ के जाली नोट, दो गिरफ्तार


कोलकाता, 19 जुलाई (हि. स.)। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली थाना अंतर्गत धामाखाली के एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने करीब 10 करोड़ मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से कुछ असली नोट भी मिले हैं। शुरुआती जांच के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त की गई रकम और भी अधिक हो सकती है।

यह छापेमारी धामाखाली फेरी घाट के पास स्थित 'होटल रॉयल' में की गई। यह वही होटल है जहां संदेशखाली के कुख्यात तृणमूल नेता शेख शाहजहां और शिबू हाजरा अक्सर ठहरा करते थे। वर्तमान में यह होटल शाहजहां के करीबी बाप्पादित्य मंडल द्वारा संचालित किया जा रहा है।

शनिवार सुबह पुलिस ने होटल में तलाशी अभियान चलाकर 206 नंबर कमरे से भारी मात्रा में नकली नोट जब्त किए। गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों में एक का नाम देबब्रत चक्रवर्ती है, जो दक्षिण 24 परगना के महेशतला इलाके का निवासी है। दूसरा आरोपित सिराजुद्दीन मोल्ला जीवनतला थाना क्षेत्र के मोटरदिघी इलाके का रहने वाला है।

होटल सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे दोनों आरोपित होटल पहुंचे थे और एक कमरा किराये पर लिया था। उनके पास कई बैग थे, जिनमें ये जाली नोट छिपाए गए थे। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में जुटी है कि यह नकली नोटों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर